Haryana: हरियाणा में GST कटौती के बाद वीटा ने फिर बढ़ाए दाम, ये नए रेट हुए जारी
जानकारी के मुताबिक, GST कटौती के साथ राष्ट्रव्यापी बचत महोत्सव की शुरुआत यानि 22 सितंबर से रेट कम बाद कंपनी ने घी की कीमत में अब अचानक 20 रुपए बढ़ा दिए है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के एक लीटर घी की कीमत 630 रुपए तक पहुंच गई है। इससे 15 लीटर के डिब्बे की कीमत 290 रुपए बढ़ गई है। इससे कीमतें लगभग GST कटौती से पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं, जिससे त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को भारी नुकसान हो रहा है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि सरकार ने घी, मक्खन, पनीर और डेयरी स्प्रेड पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया है। इससे एक लीटर घी की कीमत (600 रुपए के पैक पर) लगभग 42 रुपए कम हो जानी चाहिए थी। हालांकि, वीटा ने आंशिक राहत ही दी थी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, 1 लीटर घी के पैक पर 20 रुपए और 15 लीटर के टिन पर 300 रुपए की छूट दी थी। मगर, 27 सितंबर को, इसने फिर से कीमतें बढ़ा दीं।