{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन, 30 हजार रिश्वत लेते महिला क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

 
Haryana: हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अस्पताल निर्माण से जुड़ी NOC जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग में तैनात एक महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। 

30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

ACB टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग में तैनात क्लर्क दिव्या को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, करनाल जिले के गांव घरौंदा निवासी रिंकू यमुनानगर शहर के रेलवे रोड पर प्रभु अस्पताल का निर्माण कर रहा है। अस्पताल निर्माण के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग से NOC जरूरी थी, जिसके लिए रिंकू ने विभाग में आवेदन किया था। 

जानकारी के अनुसार आरोप है कि NOC जारी करने के बदले क्लर्क दिव्या ने 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की और फाइल आगे बढ़ाने के लिए दबाव बनाया। रिश्वतखोरी से परेशान होकर रिंकू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद एसीबी ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया। 

मंगलवार शाम को तय रणनीति के तहत शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ क्लर्क के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी क्लर्क ने पैसे अपने हाथ में लिए, पहले से मौके पर मौजूद ACB टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। 

इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में विभाग के अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल थे या नहीं। आरोपी को पंचकूला स्थित विजिलेंस विभाग भेज दिया गया है। जांच अधिकारी फिलहाल इस पूरे मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। कहा जा रहा है की पूरी जानकारी पंचकूला से मिलेगी।