{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा ACB का ताबड़तोड़ एक्शन, तहसीलदार के खिलाफ धरा चालान

 
Haryana : एसीबी रोहतक द्वारा आज दिनांक 1.7.2025 को वर्ष 2024 के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी प्रवीन कुमार, तत्कालीन नायब तहसीलदार, रोहतक, मंजीत रजिस्ट्री क्लर्क तत्कालीन प्रवाचक नायब तहसीलदार रोहतक के विरूद्ध चालान धारा 7,7ए, 13(1)बी सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत माननीय न्यायालय रोहतक में दिया गया है।

शिकायत में लगाया आरोप 

शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी माता के नाम मॉडल टाउन रोहतक में 160 गज की एक दुकान रजिस्टर्ड है। उसकी माता इस दुकान की डीड का स्थानान्तरण उसके नाम करवाना चाहती है। इस सम्बन्ध में वह प्रवीण शर्मा, नायब तहसीलदार रोहतक व मंजीत, रजिस्ट्री क्लर्क (रीडर तहसीलदार) से तहसील कार्यालय रोहतक में मिला।

इस एवज में मांगी रिश्वत

उनके द्वारा उसको साहिल डीड राईटर चैम्बर न. 33 तहसील परिसर रोहतक से मिलने के लिये कहा गया जब वह चैम्बर न. 33 मे जाकर साहिल उपरोक्त से मिला तो साहिल ने उससे कहा कि प्रवीण कुमार नायब तहसीलदार व मंजीत क्लर्क उसकी माता के नाम से उसके नाम दुकान की डीड करवाने की एवज में उससे 1,80,000/-रूपये नकद बतौर रिश्वत की माँग कर रहे है। साहिल उपरोक्त द्वारा यह भी कहा गया कि अगर वह रिश्वत देगा तो वह उसकी दुकान की डीड उसके नाम करवा देगा। उपरोक्त शिकायत पर एसीबी रोहतक द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी साहिल को शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रूपये नकद बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपियों के विरूद्ध अभियोग संख्या 24 दिनांक 9.10.2024 धारा 7/7ए,13(1) बी, 13(2) पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज है।