{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, BJP के नगरपालिका चेयरमैन को 2 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार 

 

Haryana News:  हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा और उनके निजी अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट सतबीर को गिरफ्तार किया है । उन पर जुलाना में अमृत सरोवर योजना के तहत चल रहे तालाब के सुंदरीकरण के बदले किए जाने वाले भुगतान की बदले में रिश्वत लेने का आरोप है।

रिसेप्शनिस्ट से बरामद हुए रुपये 

बताया जा रहा है रिश्वत के पैसे उनके रिसेप्शनिस्ट सतबीर से बरामद किए गए  हैं। रिसेप्शनिस्ट की ओर से नाम लेने पर डा. संजय जांगड़ा को हिरासत में लिया गया। ACB की टीम इस मामले में डा. संजय की भूमिका की जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को टीम ने हांसी रोड के डा. संजय जांगड़ा के अस्पताल पर कार्रवाई की। टीम ने रिसेप्शनिस्ट को रंगेहाथों काबू किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट के कब्जे से दो लाख 27 हजार रुपये बरामद किए हैं। 

क्या बोले ACB के डीएसपी

वहीं विजिलेंस टीम के DSP जुगल किशोर ने बताया कि टीम को शिकायत मिली थी कि भिवानी निवासी ठेकेदार मनोज से तालाब की राशि को पास करने के लिए ढाई प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही थी। 

पांच महीने पहले बने थे चेयरमैन 

बता दें कि इसी साल फरवरी में हुए निकाय चुनाव में डा. संजय जांगड़ा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पांच महीने पहले वह नपा के चेयरमैन बने थे। पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ने वाले जांगड़ा अकेले कैंडिडेट थे। वह मूलरूप से रोहतक के रहने वाले हैं और पिछले 35 साल से जुलाना में अस्पताल चलाते हैं।