{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा ACB ने रजिस्ट्री क्लर्क और नंबरदार को किया गिरफ्तार, फर्जी रजिस्ट्री करवाने की कोशिश

 
Haryana : हरियाणा ACB हिसार द्वारा बीते दिन वीरवार को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी विकास तत्कालीन रजिस्ट्री क्लर्क, तहसील भिवानी व आरोपी ओमबीर नम्बरदार वासी गाँव देवसर तहसील भिवानी कोे अभियोग की तफतीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य व तथ्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय भिवानी में पेश किया जाऐगा।

जानें मामला

मामला यह था कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि भिवानी शहर में स्थित बैपटिस्ट मिशनरी सोसायटी कॉर्पोरेशन की 20 कनाल 11 मरला भूमि को रविन्द्र मलिक तत्कालीन तहसीलदार, तहसील भिवानी व विकास तत्कालीन रजिस्ट्री क्लर्क, तहसील भिवानी ने क्रेतागण जलजीत मलिक व राजेश सरकारी के साथ मिली भगत करके व फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करवाने की कोशिश करने के आधार पर मुकदमा न. 364 दिनांक 7.10.2022 धारा 420,467,468,471,120-बी भा.द.स. व 7,8,13 पीसी एक्ट 1988 थाना सिविल लाईन भिवानी में दर्ज किया गया था। उपरोक्त अभियोग में एसीबी हिसार द्वारा 8 आरोपियान सतीश जोर्ज, जलजीत मलिक, रोहित फोगाट, लियाक्त खान, सज्जन वर्मा, रविन्द्र मलिक तहसीलदार भिवानी, जगजीत उर्फ आशीष व सुमेर घणघस के खिलाफ चालान माननीय अदालत भिवानी में पहले ही दिया जा चुका है तथा अभियोग में राजेश सरकारी पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी गाँव घामड़ जिला रोहतक की गिरफ्तारी अभी बकाया है।