{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा में म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर 55 राउंड फायरिंग, CCTV खंगाल रही पुलिस

 
 

Haryana News: हरियाणा के करनाल में बुधवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब तीन बदमाशों ने मशहूर सागा म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। करीब 55 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आरोपी दो बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोलियों के कई खोल बरामद किए हैं।

सुबह 5 बजे हुई वारदात

यह वारदात बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है। करनाल की अल्फा सिटी कॉलोनी में स्थित सागा म्यूजिक कंपनी के ऑफिस (मकान नंबर 1244) को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ऑफिस की दीवारों और शीशों पर गोलियां चलाईं।

फायरिंग के बाद आरोपी बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि 55 से अधिक गोलियां चलाई गईं।

पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही SP गंगाराम पूनिया, DSP राजीव, सदर थाना प्रभारी तरसेम सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत आसपास के इलाके को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही कंपनी के मालिक सुमित सिंह से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्हें पहले कभी धमकी या फिरौती जैसी कोई बात मिली थी।

कंपनी के मालिक से पूछताछ जारी

सागा म्यूजिक हरियाणा-पंजाब क्षेत्र की जानी-मानी म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कंपनी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग का मकसद क्या था ।

फिलहाल, अभी तक कोई धमकी भरा कॉल या संदेश सामने नहीं आया है, लेकिन फायरिंग की तीव्रता को देखते हुए पुलिस इसे सोची-समझी साजिश मानकर जांच कर रही है।