{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा में बिजली निगम के 4 कर्मचारी सस्पेंड, जाने इसकी बड़ी वजह ?

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में बिजली निगम ने काम में गंभीर लापरवाही बरतने पर एक लाइनमैन समेत 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, गांव कैलरम में 26 वर्षीय संदीप कुमार की मौत बिजली के ढीले तारों की चपेट में आने से हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद परिजनों ने निगम अधिकारियों को शिकायत देकर कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, जिसकी शिकायत कार्यकारी अभियंता कैथल को जांच सौंपी गई। जानकारी के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होने पर अधीक्षक अभियंता ने कार्रवाई करते हुए लाइनमैन अशोक कुमार, सहायक अनिल और पवन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।