Haryana: हरियाणा में SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लगे ये गंभीर आरोप ?
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में राजस्थान गए थे, वहां पर आरोपियों से 6 लाख रुपए वसूल लिए गए। ऐसे में राजस्थान की ACB की टीम ने उनको पकड़ लिया और गाड़ी से नकदी मिली थी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इस पर राजस्थान ACB ब्यूरो ने सिरसा SP को मामला संज्ञान में लाया गया, जिस पर तीनों को सस्पेंड कर दिया गया। ऐसे में तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मचारियों में PSI सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र व कांस्टेबल जगजीत सिंह के नाम शामिल है। PSI सुरेंद्र साइबर थाने में बतौर IO कार्यरत है। Haryana News
ये है पूरा मामला....
जानकारी के अनुसार, साइबर फ्रॉड के मामले में सिरसा की साइबर पुलिस राजस्थान के उदयपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस आ रही थी। गुप्त सूचना पर राजस्थान के अजमेर कुचामन सिटी के पास ACB राजस्थान की टीम ने साइबर थाना सिरसा की पुलिस टीम को रोक कर तलाशी ली तो गाड़ी से लाखों रुपए की नगदी बरामद हुई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, ACB राजस्थान की टीम ने सिरसा उच्च अधिकारियों से बात कर तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच में जुटी है। मामले की जांच जारी है। सिरसा पुलिस भी तीनों पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच करवाएगी।
SI गाड़ी में Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, ACB SP महावीर सिंह ने बताया- सिरसा थाने की साइबर टीम राजसमंद से आ रही थी। गाड़ी में सिरसा साइबर क्राइम थाने के SI सुरेंद्र सिंह भी बैठे हुए थे। कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के त्रिशिंगिया में कार (HR 24 GV 2222) को रोककर तलाशी ली गई। कार से 6 लाख रुपए बरामद हुए। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, राशि के बारे में जब उनसे पूछा गया तो वे कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सके। राशि को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।