Haryana: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 123 बसें, मिलेगा ये बड़ा फायदा
मिली जानकारी के अनुसार, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी और उन्हें राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, इन सभी बसों की मंगलवार को पासिंग होनी थी लेकिन अवकाश के चलते पासिंग नहीं हो पाई जिसके चलते एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा और आगामी 14 अक्टूबर को पासिंग होने के बाद ही ये बसें रूट पर भेजी जा सकेंगी। Haryana Roadways News
जानकारी के मुताबिक, उल्लेखनीय है कि चरखी दादरी डिपो में बसों की किल्लत के चलते लंबे रूटों सहित लोकल रूटों पर बस सेवा प्रभावित है और यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय डिपो के बेड़े में KM स्कीम की 15 बसों को मिलाकर भी कुल 108 बसें ही हैं। लेकिन अब बेड़े में 15 नई बसें और शामिल होने के बाद बस सेवा में विस्तार होगा जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। Haryana Roadways News
तीन खेप में बस
जानकारी के मुताबिक, चरखी दादरी डिपो से सितंबर महीने में BS-4 की तीन बस हिसार और 15 बस पंचकुला भेजे जाने के कारण यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हुई जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब बेड़े में 15 नई बस शामिल होनी है जो चरखी दादरी पहुंच चुकी हैं। Haryana Roadways News
मिली जानकारी के अनुसार, ये बसें तीन खेप में दादरी पहुंची है। तीन बस एक अक्टूबर को, पांच बस दो अक्टूबर को और सात बस छह अक्टूबर को दादरी पहुंची हैं। विभाग द्वारा इंश्योरेंस व दूसरी कागजी प्रक्रिया पहले से ही शुरू की जा चुकी है। Haryana Roadways News
जानकारी के मुताबिक, ताकि जल्द से जल्द इन बसों को लंबे रूट पर भेजकर यात्रियों को राहत दी जा सके। केवल बसों की पासिंग का इंतजार है जिसके बाद इन बसों को रूटों पर भेज दिया जाएगा। Haryana Roadways News
पासिंग होते ही: डीआई
मिली जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी रोडवेज डिपो ड्यूटी इंचार्ज नवरत्न शर्मा ने बताया कि मंगलवार को इन सभी बसों की पासिंग होनी थी। लेकिन सरकारी अवकाश के चलते नहीं हो पाई। Haryana Roadways News
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि व्यवसायिक वाहनों की पासिंग केवल मंगलवार को ही होती है जिसके चलते एक सप्ताह इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को इन बसों की पासिंग करवाई जाएगी जिसके बाद इन्हें रूटों पर भेज दिया जाएगा।