Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लिए अच्छी खबर, फोरलेन बनेगी यह सड़क, इन इलाकों से खत्म होगा जाम
जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में पिंजौर-कालका में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने हैं । इनसे क्षेत्र की सड़कों के हालात बदलेंगे, वहीं टूरिज्म में भी सुधार होगा। खबरों की मानें, तो पिंजौर-मल्लाह चौक से लेकर गार्डन तक और पिंजौर थाने के सामने टी पॉइंट से लेकर कालका रामबाग रेलवे ब्रिज तक 5 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन किया जाएगा। दोनों शहरों के मेन बाजारों में फोरलेन नहीं बनेगी। फोरलेन में जहां भी कोई लिंक सड़क जुड़ती है वहां कट दिया जाएगा।
65 करोड़ का एस्टीमेट तैयार
बताया जा रहा है कि पिंजौर-कालका मेन रोड पहले NH-22 होता था, लेकिन अप्रैल 2012 को पिंजौर, कालका, परवाणु बाईपास शुरू होने के बाद यह रोड PWD के अंतर्गत आ गया था। रोड पर ट्रैफिक कम नहीं हुआ। अब पिंजौर-कालका मेन रोड को फोरलेन करने के लिए 65 करोड़ का एस्टीमेट तैयार हो चुका है। जिसके बन जाने के बाद ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा।