{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में विकसित होगा हरियाणा का पहला मॉडल सेक्टर, जानें क्या होगा खास?

 

Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, गुरुग्राम में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे गुरुग्राम में कम से कम एक सेक्टर को मॉडल सेक्टर के रूप में विकसित करें। इस सेक्टर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसमें सड़क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, ड्रेनेज और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंनी चाहिए।

गुरुग्राम में प्रदेश का पहला मॉडल सेक्टर बनाया जाए

जानकारी के मुताबिक, राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में प्रदेश का पहला मॉडल सेक्टर बनाया जाए और इसमें सभी मानकों को पूरा करें। बताया जा रहा है कि राव नरबीर सिंह शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए, नगर निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बैठक में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, जल निकासी, खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने, ड्रेनेज सफाई और सड़कों की स्थिति जैसे अहम मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। 

शीतला माता रोड पर जलभराव को दिए निर्देश

खबरों की मानें, तो उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने  कहा कि शीतला माता रोड पर बारिश के दौरान और बरसात के बाद में जलभराव की समस्या बनी रहती है, ऐसे में अधिकारी तुरंत जांच कर इसका समाधान करें। इसके साथ ही उन्होंने ड्रेनेज सफाई कार्यों की टेंडर प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं इस बैठक में नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से पशु पकड़ो अभियान, सीएंडडी वेस्ट उठान, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और पेड़ों की छंटाई जैसे कार्य लगातार किए जा रहे हैं। वहीं जीएमडीए अधिकारियों ने सीवरेज ट्रीटमेंट और ड्रेनेज सफाई कार्यों की जानकारी मीटिंग में दी। 

कौन-कौन रहा मौजूद

इस बैठक के दौरान जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा, गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, मानेसर निगमायुक्त आयुष सिन्हा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका और रविन्द्र यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।