Guguram Metro: गुरुग्राम मेट्रो में सफर के साथ कर सकेंगे शॉपिंग, ओल्ड गुरुग्राम स्टेशन के पास बनेंगे मॉल, जानें पूरा प्लान
दरअसल,ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत GMRL ने 28.5 KM लंबी 27 स्टेशन तैयार करने की प्लानिंग बनाई है। इसके निर्माण पर करीब 10,288 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है। इस राशि को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की ओर से मिलकर खर्च किया जाएगा। वहीं मेट्रो संचालन में आने वाले खर्च को निकालने के लिए GMRL ने मेट्रो स्टेशन के आसपास छोटे और बड़े शॉपिंग मॉल भी तैयार करने की प्लानिंग की है। इसके तहत HSVP से जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि ओल्ड गुरुग्राम में बनने वाले अधिकांश मेट्रो स्टेशन के पास HSVP की जमीन है। कुछ मेट्रो स्टेशन के पास गुरुग्राम नगर निगम की जमीन भी उपलब्ध है। नगर निगम के आयुक्त से भी GMRL की ओर से जमीन देने का आग्रह किया जाएगा। जिस पर मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ इन शॉपिंग मॉल का भी निर्माण किया जा सकेगा।
खबरों की मानें, तो ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण इस महीने के आखिरी सप्ताह या अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। GMRL ने पहले चरण के तहत एक कंपनी को फाइनल कर दिया गया है। इस कंपनी ने करीब 1503 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई है। वहीं बाकी पांच कंपनियों ने इस राशि से ज्यादा की बोली लगाई है। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में नेगोसिएशन के बाद ही टेंडर आवंटित करने की प्रकिया शुरू की जाएगी। इसके बाद मेट्रो का काम शुरू हो सकेगा।
बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण में 15.22 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक तैयार होगा और इस पर 14 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।