Gold And Silver Price Today: जानें आज का सोना और चांदी का ताजा भाव, फटाफट करें चेक
दरअसल, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर रोजाना सोने और चांदी के भाव अपडेट किए जाते हैं। इस वेबसाइट के मुताबिक आज यानी सोमवार सुबह तक 24 कैरेट के सोने की कीमत 100023 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि चांदी की कीमत 114933 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है।
ये रही पूरी लिस्ट
सोना 24 कैरेट का भाव - 100023 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट का भाव-99622 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट का भाव -91621 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट का भाव- 75017 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट का भाव -58514 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 का भाव -114933 रुपये प्रति किलो
14 अगस्त वाला भाव होगा लागू
बता दें कि 15, 16 और 17 अगस्त को बाजार बंद था। आज 18 अगस्त को बााजर तीन दिन बाद खुलेगा। बाजार खुलने तक 14 अगस्त का बंद भाव ही मान्य होगा। वहीं सोने और चांदी के दाम में दोपहर और शाम को बदलाव देखने को मिलेगा।