{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana News: हरियाणा में खतरे के निशान के पास पहुंची घग्गर नदी, इस जिले में अलर्ट हुआ जारी, लोगों को दी ये सलाह

 
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर आ रही है।  प्रशासन की ओर से हिमाचल और हरियाणा में बीती रात से हो रही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश की वजह से घग्गर नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है।

इसके आप नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। किसी भी नदी या नाले के किनारे या उस पर बने पुल पर खड़े होकर पानी देखने से बचें। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। वहीं किसी भी आपात स्थिति में फ्लड कंट्रोल रूम में फोन कर 0172 2562135 जानकारी दे सकते हैं। यह अलर्ट पंचकूला के उपायुक्त ने जारी किया है और उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और सतर्क रहने की अपील की है।