{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Transgender: हरियाणा में ट्रांसजेंडरों के लिए खुशखबरी! खुलेंगे गरिमा गृह...मिलेगी आवास, भोजन और दवाइयों की सुविधा

 
Haryana Transgender: हरियाणा में ट्रांसजेंडरों के लिए एक अच्छी खबर सामने है। दरअसल, सरकार अब उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में जुटी है। यही वजह है कि उनके लिए गरिमा गृह की स्थापना की जा रही है। गरिमा गृह में ट्रांसजेंडर समुदाय को रहने, खाने, दवाइयों और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेगा और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेगा। गरिमा गृह का संचालन हरियाणा सरकार एनजीओ के माध्यम से करेगी और इसका संचालन हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग द्वारा किया जाएगा।

क्या बोले उपायुक्त

फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के पुनर्वास एवं सामाजिक पुन:स्थापना के उद्देश्य से गरिमा गृहों की स्थापना की जा रही है। यह पहल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा संचालित की जाएगी।
31 मई तक गरिमा गृह खोलने के लिए करना होगा आवेदनः
गरिमा गृहों में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आवास, भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जानी है. इसकी देखरेख हरियाणा सरकार करेगी। इसका संचालन जिले में मौजूद एनजीओ द्वारा किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई भी इच्छुक एनजीओ गरिमा गृह लेना चाहता है तो ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आवेदन फार्म जमा कर सकते है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मई 2025 है। यानि 31 में 2025 तक जरूरी दस्तावेज के साथ ऑन-लाईन पोर्टल (https://grantsmsje.gov.in/ngo-login) पर जमा करवा सकता है. ऐसे में आवेदनकर्ता किसी अन्य माध्यम से आवेदन करता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में अगर फिर भी आवेदनकर्ता को कोई दिक्कत आती है तो हरियाणा के किसी भी जिले में इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं।