UPSC तैयारी के दौरान हुई दोस्ती...अब ये दोनों अफसर रचा रहे शादी, यहां पढ़ें खुशबू और राहुल की कहानी
सादगीपूर्ण तरीके से होगा शादी समारोह
शादी समारोह सादगीपूर्ण तरीके से होगा लेकिन पारिवारिक रखा जाएगा, ताकि दोनों परिवार के सदस्य सहज महसूस करें।
खुशबू को IPS का विकल्प भी मिला था
खुशबू ओबेरॉय नई दिल्ली की रहने वाली हैं और उनके पिता संजीव ओबेरॉय दिल्ली में होटल, बैंक्वेट हॉल और मैरिज गार्डन का व्यवसाय करते हैं। खुशबू ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज से होम साइंस में बीएससी की पढ़ाई की है। र्तमान में वह आईआरएस (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) में प्रोबेशनर के रूप में सेवाएं दे रही हैं. चयन के समय उन्हें IPS का विकल्प भी मिला था, लेकिन उन्होंने IRS को चुना.
भिवानी जिले में रहता है राहुल का परिवार
राहुल सांगवान का परिवार हरियाणा के भिवानी जिले के मिताथल गांव में रहता है, जबकि उनका मूल गांव चरखी दादरी जिले का चरखी गांव है. उनके पिता नीर सांगवान गांव में एक स्कूल का संचालन करते हैं और शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय हैं, जबकि उनकी मां उर्मिला आंगनवाड़ी वर्कर हैं.
जानकारी के मुताबिक, राहुल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की पढ़ाई की और अपनी स्कूली शिक्षा भिवानी से पूरी की. उन्होंने यूपीएससी में 508वीं रैंक प्राप्त कर आईआरएस चुना और इससे पहले हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल की.
एक ही बैच के दोनों अधिकारी
दोनों अधिकारी दिल्ली की एक ही बैच के हैं और फिलहाल अपनी सेवाएं दिल्ली में ही दे रहे हैं. यूपीएससी की तैयारी के दौरान मिलने वाले इस जोड़े की कहानी प्रेरणादायक है क्योंकि दोस्ती, मेहनत और समान पेशे ने उन्हें न केवल करीब लाया, बल्कि जीवनसाथी के रूप में भी जोड़ दिया. उनकी शादी का कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में होगा और यह जोड़ी अब अपने करियर और निजी जीवन में नया अध्याय शुरू करने जा रही है।