Haryana: हरियाणा में फिर लटका नए जिलों का गठन, अभी तक सिर्फ इन दो नामों पर हुआ मंथन
Jun 24, 2025, 10:17 IST
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार द्वारा नए जिले (New Districts) बनाने का फैसला अभी तक नहीं आया है। फिलहाल के लिए हरियाणा में नए जिलों का काम पिछले तीन सालों से लटका हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की जाति जनगणना के बाद ही अब प्रदेश सरकार (Haryana Goverment) इस पर कोई फैसला लेगी। अभी तक सरकार ने सिर्फ दो जिलों पर ही मंथन किया है। इनमें हांसी और गोहाना शामिल हैं। Haryana News नहीं हुई एक भी मीटिंग जानकारी के मुताबिक, यही वजह है कि सरकार के द्वारा नए जिलों के मंथन को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की एक भी मीटिंग जून में नहीं बुलाई है। 30 जून को कैबिनेट सब कमेटी के कार्यकाल खत्म होने के बाद 2027 या 2028 में नई कैबिनेट सब कमेटी बनाकर नए जिलों को बनाने पर फिर से मंथन करेगी। Haryana News इनके नाम हुए चयनित मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक जिन नए जिलों को बनाने की तैयारी चल रही थी, उनमें हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल है। Haryana New Districts News जानकारी के मुताबिक, इनमें हांसी और डबवाली पहले ही पुलिस जिले बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठी थी, लेकिन डॉक्यूमेंट पूरे नहीं हो पाने के कारण अब तक इस पर कोई भी चर्चा नहीं की जा सकी है।