{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा में INDIGO एअरलाइंस के कैप्टन समेत 3 पर FIR, जाने इसकी वजह ?

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में INDIGO एअरलाइंस के कैप्टन समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक ट्रेनी पायलट ने इन पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी गुरुग्राम में एक मीटिंग में शामिल हुए थे। इसी दौरान पीड़ित के साथ ये सब हुआ। Haryana News जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का आरोप है कि उसे भरी मीटिंग में सबके सामने बेइज्जत किया गया। उसे जातिसूचक शब्दों से संबोधित कर कहा गया- यू आर नॉट फिट टू फ्लाई, यू गो बैक एंड स्टिच द स्लीपर्स। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु में अपने साथ हुई घटना की पीड़ित कर्मचारी ने शिकायत पुलिस को दी। कर्नाटक पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर गुरुग्राम भेजी है। अब DLF फेज-1 थाने में मामला दर्ज किया गया है।