Haryana Police Encounter: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार
Updated: Aug 13, 2025, 10:07 IST
Haryana Police Encounter: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। यहां जीटी रोड पर मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस ने दो गैंगस्टर और एक अन्य बदमाश को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर उमरी और समानबाहु गांव के पास हुई है। यहां CIA वन की टीम ने बदमाशों को घेर लिया।इस मुठभेड़ में दो गैंगस्टर्स पैर में गोली लगी है। जबकि, एक अन्य बदमाश को किया गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि घायल सुनील और अमोश पंजाब के रहने वाले है। दोनों को ईलाज के लिए कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी पुलिस जांच कर रही है कि तीनों का किस गैंग से कनेक्शन है और वो किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे ।