Elvish Yadav House Firring: हरियाणा में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची उनकी मां
Elvish Yadav House Firring: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां यूट्यूबर और बिग बॉस OTT फेम एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के बाहर एक दर्जन से ज्यादा गोली चलाई है। यह मामला सुबह करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने जिस वक्त फायरिंग की। उस वक्त एल्विश यादव अपने घर पर नहीं थे। वह इस समय विदेश गए हुए है। फायरिंग के दौरान घर पर केवल उनकी मां और एक केयरटेकर मौजूद थे। खबरों की मानें, तो परिवार का कहना है कि उन्हें पहले किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी।
क्या बोली पुलिस
खबरों की मानें, तो पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि फायरिंग सेक्टर-56 थाना क्षेत्र के एक मकान पर की गई है। इस मकान की दूसरी मंजिल पर एल्विश यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। बदमाशों ने घर की पहली मंजिल और ग्राउंड फ्लोर पर फायरिंग की है। बदमाशों की चलाई गई गोलियां एल्विश यादव के घर की बालकनी तक पहुंची। हालांकि, गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने की वजह से एल्विश यादव के परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।