Haryana News:हरियाणा में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
Aug 5, 2025, 07:55 IST
Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, परिवहन विभाग जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री ने इसे सरकार और विभाग की आगामी योजना बताया है।
जानकारी के मुताबिक, परिवहन मंत्री अनिल विज यह भी योजना बना रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए। ऐसे में जो भी व्यक्ति हरियाणा से भविष्य में योजना पर अमल होने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदे और यहीं रजिस्ट्रेशन कराएगा तो उसे रियायत भी दी जाएगी।
चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहती है और जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चार्जिंग प्वाइंट को लेकर भी कार निर्माता कंपनियां काम करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा दिया जा सके। मंत्री विज ने आगामी योजना बताते हुए कहा कि पूरे देश के कार निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात करने आए थे।