Diwali Gift: इस फार्मा कंपनी ने दिवाली पर कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, गिफ्ट की 51 कारें
यह पहली बार नहीं है जब भाटिया ने अपने कर्मचारियों को कारों का तोहफा दिया हो। इससे पहले भी वह पिछले दो वर्षों में 25 गाड़ियां गिफ्ट कर चुके हैं। पिछले साल दिवाली पर 13 कारें बांटी गई थीं। इस बार यह संख्या बढ़ाकर 51 कर दी गई। उनका दावा है कि चंडीगढ़ रीजन में ऐसी पहल करने वाली उनकी कंपनी पहली और इकलौती है।
कंपनी के CEO एमके भाटिया का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों को बाइक या ऑटो की सवारी से ऊपर उठाकर कार की सुविधा देना चाहते हैं। उनका मानना है कि जब उनके अपने सपने पूरे हुए हैं, तो अब बारी उनके टीम के सदस्यों की है। इसलिए वो हर साल दिवाली पर यह प्रयास करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा कर्मियों के जीवन में बदलाव ला सकें।
दिवालिया होने से लेकर फार्मा कंपनी खड़ी करने तक का सफर
एमके भाटिया की कहानी भी प्रेरणादायक है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। साल 2002 में वह एक मेडिकल स्टोर चलाते थे, लेकिन व्यापार में गिरावट के कारण वह कर्ज में डूब गए और दिवालिया हो गए। इसके बाद उन्होंने 2015 में चंडीगढ़ में कदम रखा और यहीं से उन्होंने अपनी फार्मास्युटिकल कंपनी की शुरुआत की।
आज उनके पास 12 कंपनियों का समूह है, और वह फार्मा इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम बन चुके हैं।
अब पार्किंग की हो रही दिक्कत
भाटिया ने बताया कि अब तक वह 100 से अधिक कर्मचारियों को कार गिफ्ट कर चुके हैं, जिनमें से अधिकांश गाड़ियां सीधे कर्मचारियों के नाम पर खरीदी गई हैं। उन्होंने कहा, “पहले हम गाड़ियां कंपनी के नाम पर खरीदते थे, लेकिन अब हम उन्हें सीधे एम्प्लॉय के नाम पर देते हैं ताकि उन्हें Ownership का अहसास हो।”
इतनी बड़ी संख्या में कारें देने के बाद अब उनके ऑफिस के पास पार्किंग की समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या को हल करने के लिए भी कंपनी की ओर से जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा।