{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Delhi- Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे अक्टूबर तक होगा तैयार, केवल ढ़ाई घंटे में पूरा होगा 6.5 घंटे का सफर

 

Delhi- Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि यह एक्सप्रेसवे अक्टूबर तक खुल सकता है। यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा। इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और अन्य संपर्क राजमार्गों पर भार भी कम कर सकेगा।

 दरअसल, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से होकर गुजरेगा और इसके बाद देहरादून में जाकर खत्म हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण एनएचएआई की ओर से किया जा रहा है। खबरों की मानें, तो
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

बता दें कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे की निर्धारित स्पीड लिमिट100 किमी प्रति घंटा की होगी और इससे दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय वर्तमान 6.5 घंटे का है, जो घटकर केवल 2.5 घंटे रह जाने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे का एक मोड़ हरिद्वार की ओर होगा और यह चार धाम एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगा। जिससे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हिल स्टेशनों और तीर्थ स्थलों से संपर्क बेहतर होगा।