{"vars":{"id": "128336:4984"}}

DDA Flat in Delhi:दिल्ली के पॉश इलाकों में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, डीडीए लाया ये नई स्कीम

 

DDA Flat in Delhi: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, जो लोग पॉश इलाकों में आने वाले इलाकों (वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी) में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA करने वाला है। इन इलाकों में फ्लैट्स ई-ऑक्शन के जरिए बेचे जा सकेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी दिल्ली में एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। इस स्कीम के तहत 177 फ्लैट्स और 67 कार,स्कूटर गैरेज ई-ऑक्शन के जरिए बेचे जा सकेंगे। यह निर्णय दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

इस स्किम के तहत किन कैटेगरी के मिलेंगे फ्लैट्स

-हाई इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट्स

-मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) फ्लैट्स

-लोअर इनकम ग्रुप (LIG) फ्लैट्स

 

दिल्ली के इन इलाकों में डीडीए देगा फ्लैट

-वसंत कुंज

-द्वारका

-रोहिणी

-पीतमपुरा

-जसोला

-अशोक पहाड़ी

क्या है DDA का प्लान

खबरों की मानें, दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े सुधारों का भी ऐलान किया गया है। जिसके तहत कमर्शियल प्रॉपर्टी के अमलगमेशन शुल्क अब 10 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिए गए हैं। वहीं नीलामी के लिए मल्टिप्लिकेशन फैक्टर दो गुना से घटाकर डेढ़ गुना तक कर दिया गया है। ये बदलाव प्रधानमंत्री मोदी के ईज ऑफ डूईंग बिजनेस अभियान से प्रेरित बताए जा रहे हैं।  जा रहा है।

इतनी देने पड़ेंगे पैसे

HIG फ्लैट मालिकों को 50 हजार रुपये महीना

MIG फ्लैट मालिकों को 38,000 रुपये महीना