Haryana: हरियाणा में DC ने किया इस गांव के सरपंच को सस्पेंड, ये वजह आई सामने ?
Jun 23, 2025, 14:29 IST
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रोहतक के महम क्षेत्र में DC ने भैणी चंद्रपाल के सरपंच शिवराज सिंह को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन साल से चल रही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मामला सरपंच चुनाव से पहले के बिजली बिल भुगतान से जुड़ा है। Haryana News जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले अपना पुराना बिजली बिल पूरा नहीं भरा। एक लाख रुपए के बिल में से बिजली निगम की योजना के तहत केवल 67 हजार रुपए का भुगतान किया गया। Haryana News जांच कराई मिली जानकारी के अनुसार, इस शिकायत पर MD शुगर मिल और डीसी की ओर से दो बार जांच कराई गई। कानूनी राय लेने के बाद सरपंच को हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 51 के तहत निलंबित किया गया है। Haryana News जानकारी के मुताबिक, उन्हें आदेश दिया गया है कि वे ग्राम पंचायत का सभी चार्ज और पंचायत की चल-अचल संपत्ति तुरंत बहुमत वाले पंच को सौंप दें। Haryana News सरपंच का बयान मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच शिवराज सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। उनके अनुसार, बिजली निगम की ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए 67 हजार रुपए का बिल भरा गया था। Haryana News जानकारी के मुताबिक, इसके बाद बिजली निगम से NOC भी ली गई थी, जिसके आधार पर ही उन्होंने चुनाव लड़ा था।