{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में डीएसपी के रीडर पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का केस, इस मामले में वायरल हुई थी ऑडियो

 

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डीएसपी हेडक्वार्टर संजय बिश्नोई के रीडर दर्शन पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ है। ढाणी भोजराज के चर्चित इंटरकास्ट लव मैरिज मामले अवैध वसूली के आरोप लगे थे और मामले का ऑडियो  भी वायरल हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, जिले के भूना खंड के गांव ढाणी भोजराज में इंटरकास्ट लव मैरिज मामले में अवैध वसूली के मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार थाने में फतेहाबाद के डीएसपी हेड क्वार्टर संजय बिश्नोई के रीडर सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में डीएसपी संजय बिश्नोई के खिलाफ भी 10 लाख रुपए की अवैध वसूली के आरोप लगाकर एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी गई थी। रीडर पर केस दर्ज होने के बाद अब डीएसपी की भी मुश्किलें बढ़ सकती है।

क्या है मामला


बता दें कि 31 जनवरी 2025 को गांव ढाणी भोजराज निवासी युवक-युवती घर से भाग गए थे। दोनों ने 4 फरवरी को अंतरजातीय विवाह कर लिया। युवक एससी कैटेगरी से जबकि युवती जनरल कैटेगरी से है। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन दुकानदारों को पकड़ा। इसके बाद दुकानदारों की गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने रोड जाम कर दिया गया। पुलिस ने मामले में 15 फरवरी को गांव के 9 लोगों को नामजद करते हुए 50 अन्य के खिलाफ भी एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पहले इस मामले की जांच DSP जयपाल सिंह को दी गई, लेकिन बाद में जांच अधिकारी DSP संजय बिश्नोई को बना दिया गया।

भूना निवासी व्हिसल ब्लोअर नरेश सोनी ने अवैध वसूली की जानकारी मिलने के बाद मामले को उठाया। उन्होंने सबसे पहले ACB को 13 मई को शिकायत भेजी। शिकायत के बाद ACB हिसार के SP के माध्यम से जांच करवाई गई। एसीबी ने शिकायतकर्ता से लेकर ग्रामीणों तक के बयान दर्ज किए। DSP के रीडर की ऑडियो की भी जांच की गई।