हरियाणा-राजस्थान की कनेक्टिविटी होगी मजबूत, यहां बनेगी फोरलेन सड़क और 42 ब्रिज, 5 बाईपास; 2203 करोड़ मंजूर
यहां बनेंगे4 लेन बाईपास
इस प्रोजेक्ट के तहत में झुंझुनूं बीड़, बगड़, खुड़ाना, सिंघाना, पचेरी कलां आदि में 4 लेन बाईपास बनेंगे। चिड़ावा में पिलानी सड़क से लाखू तिराहा तथा लाखू तिराहा से ओजटू तिराहा तक 4 लेन रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इस परियोजना में बाईपास सड़क की कुल लम्बाई 41.660 कि.मी. तथा एग्जिस्टिंग सड़क की कुल लम्बाई 36.520 किमी में 4 लेन सड़क बनाई जाएगी। खास बात यह है कि परियोजना में छोटे बड़े कुल 42 ब्रिज बनाए जाएंगे।
पचेरी से आगे हरियाणा सीमा तक कार्य रुका
फिलहाल भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पक्रियाधीन है। अभी झुंझुनूं से मंडावा होते हुए फतेहपुर तक कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कुछ कार्य झुंझुनूं शहर के आस-पास शेष है। जबकि झुंझुनूं से बगड़-चिड़ावा होते हुए पचेरी से आगे हरियाणा सीमा तक कार्य रुका हुआ है। पचेरी से आगे हरियाणा में अधिकतर कार्य पूरा हो चुका। इस मार्ग के पूरा होने के बाद नारनौल होते हुए पनियाला मोड़ तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
2202.67 करोड़ रुपए की राशि मंजूर
इस मार्ग के पूरा बनने के बाद दिल्ली से झुंझुनूं होते हुए बीकानेर तक की राह आसान हो जाएगी। वहीं औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 2202.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इससे जिले के विकास को पंख लगेंगे। जिले के किसान आसानी से अपने उत्पाद गुरुग्राम व दिल्ली तक ले जा सकेंगे। दिल्ली जाना भी आसान हो जाएगा।