{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में CMO एक लाख रुपये की रिश्वत लेता गिरफ्तार, घर से 3 लाख रुपये भी बरामद

 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां एसीबी (विजिलेंस) की टीम ने पलवल के चीफ मेडिकल अफसर डॉ. जय भगवान को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों अरेस्ट किया है। खबरों की मानें, तो CMO ने अस्पताल बंद करने की धमकी देकर 3 पार्टनर्स से 15 लाख रुपए मांगे थे।

बताया जा रहा है कि सीएम ने 2 किश्तों में 7 लाख रुपए ले लिए थे और आठ लाख रुपये की ओर मांग कर रहा था। जिसके बाद अस्पताल संचालकों ने सीएमओ की शिकायत एसीबी की टीम से कर दी थी। इसके बाद एसीबी की टीम (विजिलेंस) ने गुरुवार को ट्रैप लगाकर CMO डॉ. जयभगवान को उनके सरकारी आवास से 1 लाख रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया। वहीं जब विजिलेंस ने उसके घर की तलाशी ली तो अलमारी से 3 लाख कैश बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि CMO डॉ. जयभगवान जाटान इससे पहले जींद में भी एक बार सस्पेंड हो चुका है। तब सीएमओ ने आयुर्वेदिक मेडिकल अफसरों की भर्ती में फर्जीवाड़ा किया था। इसके अलावा डॉ.  जय भगवान जाटान पर सोनीपत में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज है।