{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Chandigarh Traffic New Rule: राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस के जवान अब नहीं काट सकेंगे चालान, डीजीपी ने जारी किए आदेश

 
Chandigarh Traffic New Rule:  चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को डीजीपी का सख्त आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अब कोई भी ट्रैफिक जवान बीच सड़क पर वाहन नहीं रोकेगा। इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब नंबर की गाड़ियों को टारगेट करना अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया। 

नए आदेश के अनुसार ट्रैफिक प्वाइंट पर जवान सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे। अब चालान सिर्फ CCTV और डिजिटल सिस्टम के जरिए होंगे। वहीं आदेश का उल्लंघन करने वाले जवान पर सीधी कार्रवाई होगी। खबरों की मानें, तो DGP सागर प्रीत हुड्डा के आदेश का उद्देश्य पुलिस की छवि सुधारना और जनता को बेवजह की परेशानी से बचाना है। नया सिस्टम = ट्रैफिक कंट्रोल + पब्लिक ट्रस्ट लागू पर करना है।