{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी का एग्जाम देने वालों के लिए जरूरी खबर, इस लिंक से बुक कराएं बस में अपनी सीट

 

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई का ग्रुप सी के लिए सीईटी का एग्जाम होना है। इसी एग्जाम को लेकर प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। वहीं परीक्षार्थियों के लिए जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, 26 और 27 को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग 9 हजार बसें चलाएगा। इनमें अभ्यर्थियों का किराया नहीं लगेगा। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक परिवार का सदस्य भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा।

 रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सुबह की शिफ्ट के लिए सुबह 7.30 बजे से बसें चलाई जाएंगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट के लिए 12:30 बजे से बसों का संचालन शुरु होगा। ये ही नहीं इस दौरान बस अड्‌डों से लेकर परीक्षा केंद्र तक निशुल्क शटल बस सेवा भी अभ्यर्थियों को।

इसके लिए सभी 22 जिलों और चंडीगढ़ के महाप्रबंधकों की डयूटी लगाई गई है। अभ्यर्थी परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए लिंक

 https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/पर जाकर सीट बुक कर सकते हैं। हालांकि, इन दो दिनों में आम यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा सीमित रहेगी।