Haryana CET के परीक्षार्थी इस दिन तक जमा कर सकेंगे आपत्ति, प्रत्येक सवाल का देना होगा 250 शुल्क
अगर आप सभी की उत्तर कुंजी में कोई भी आपत्ति हो तो उसे जल्द से जल्द दर्ज कराएं ताकि आयोग जल्द परिणाम घोषित किया जा सके। बता दें कि अभ्यर्थियों को दावे दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न ढाई सौ रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
Jul 30, 2025, 12:34 IST
Haryana CET : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई 2025 को चार शिफ्ट में संपन्न हुई CET 2025 ग्रुप C परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही आयोग ने आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि एक अगस्त तक अभ्यर्थी दावे और आपत्ति जमा करवा सकते हैं।
प्रत्येक प्रश्न देना होगा शुल्क
अगर आप सभी की उत्तर कुंजी में कोई भी आपत्ति हो तो उसे जल्द से जल्द दर्ज कराएं ताकि आयोग जल्द परिणाम घोषित किया जा सके। बता दें कि अभ्यर्थियों को दावे दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न ढाई सौ रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
जैसा कि आप सभी को पता है, 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-C की परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसमें करीब 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि परीक्षा के लिए करीब 13.48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। HSSC के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने उत्तर कुंजी जारी करने की आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। ग्रुप सी की परीक्षा 4 पालियों में हुई थी इसीलिए उत्तर कुंजी के बीच चार सेट अपलोड किए गए हैं।