Haryana : हरियाणा के इस रूट पर बस सेवा शुरू, जानें क्या होगा टाइम टेबल
Jul 8, 2025, 11:22 IST
Haryana : हरियाणा के जींद से डबवाली के लिए रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है। पिछले एक माह से यह बस सेवा बंद पड़ी थी। दोबारा बस शुरू होने से हिसार, सिरसा समेत कई जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। जींद से डबवाली के बीच किराया 270 रुपये रहेगा। बस जींद बस अड्डे से सुबह छह बजे चलेगी। यह बस हांसी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद होते हुए सवा 11 बजे के करीब डबवाली पहुंचेंगी।