{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के बस यात्री ध्यान दें, इन दो दिनों तक भूलकर भी न करें यात्रा वरना...

 
Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 26 जुलाई और 27 जुलाई 2025 को बसों को आरक्षित कर दिया है और उन्हें फ्री में सफर कराने का ऐलान किया है। इसी बीच सरकार ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि इन दोनों दिनों में सामान्य यात्रियों के लिए हरियाणा रोडवेज की परिवहन सेवाएं सीमित रहेंगी। जिसके चलते लोग बहुत जरूरी काम होने पर यात्रा करें। वरना उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की सैनी सरकार की ओर से संदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 26 और 27 जुलाई 2025 को सीईटी का एग्जाम है। जिसके चलते बड़ी संख्या में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों को परीक्षा ड्यूटी के लिए रिजर्व किया गया है। इस कारण से इन दो दिनों में सामान्य यात्रियों के लिए परिवहन सेवाएं सीमित रहेंगी। ऐसे में इन दो दिनों में प्रदेश के नागरिकों से अपील की जाती है कि वे केवल विशेष और अति आवश्यक कार्यों के लिए ही यात्रा करें।