{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा की इन तीन कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर, घर खाली करने के आदेश जारी

 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां सोहना में वन विभाग ने तीन कॉलोनी (आईटीआई कॉलोनी, पहाड़ कॉलोनी और पीर कॉलोनी) के 150 घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए है और लोगों को घर खाली करने के आदेश जारी कर दिए है।

जानकारी के मुताबिक, नोटिस में कहा गया है कि तीन दिन में इन घरों को तोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि वो 40 साल से भी ज्यादा समय से यहां रह रहे हैं। उन्हें सरकार की ओर से बिजली कनेक्शन, सड़क, पानी समेत सभी सुविधाएं मिल रहे हैं और ऐसे में अचानक उन्हें अवैध कब्जेदार बता दिया गया है और तीन दिन में घर खाली करने का आदेश दिया गया है।

 

क्या बोले पार्षद

खबरों की मानें, तो पार्षद कासिम खान ने बताया कि इससे पहले भी वन विभाग की ओर से नोटिस जारी किए थे। लेकिन उसके बाद कॉलोनी के लोगों ने खुद अवैध कब्जे हटाकर वन विभाग की जमीन को खाली कर दिया था। अब जबरन वन विभाग लोगों के मकानों को तोड़ने की तैयारी में लगा हुआ है।

 

क्या बोले अधिकारी 

वहीं वन विभाग के फॉरेस्ट अधिकारी संजय यादव का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर लोगों ने मकान, पार्किंग और पशु चारागाह बनाकर अवैध कब्जे किये हुए हैं, जिसके चलते उन्हें नोटिस दिया गया है। यह जमीन वन विभाग की है।