{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, पिता ने मारी थी इतनी गोलियां 

 
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट लेवल महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राधिका यादव की मौत चार गोलियां मारने से हुई थी। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने उसके शरीर से चार गोलियां निकाली है। वहीं पुलिस ने राधिका के आरोपी पिता को एक दिन रिमांड पर लिया है। जिसमें यह बात भी सामने आई है कि वारदात के वक्त राधिका की मां भी पहली मंजिल पर ही मौजूद थी।


जानकारी के मुताबिक, महिला टेनिस प्लेयर राधिका यादव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को बोर्ड की ओर से किया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी पिता से लाइसेंसी रिवाल्वर के कारतूस को लेकर पूछताछ करेगी और इस मामले की हर पहलु से जांच करेगी। खबरों की मानें, तो राधिका की मां को भी इस जांच में शामिल किया जाएगा। पुलिस जांच में आरोपी पिता दीपक से ये पूछेगा कि उसके पास कितनी अधिकृत गोलियां हैं और इस वारदात के बाद बची हुई गोलियों का उसने क्या किया है।  वहीं खबरों की मानें, तो कुछ गोलियों को आरोपी ने कासन गांव में छिपाया गया है।

 

घर में राधिका की मां भी थी मौजूद


खबरों की मानें, तो राधिका के चाचा की शिकायत पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज हुआ है। चाचा कुलदीप ने पुलिस को बताया कि जिस समय राधिका के पिता ने अपनी बेटी को गोली मारी। उस वक्त वह अपने बेटे के साथ घर पर ही मौजूद थे। उन्होंने गोली की आवाज सुनी तो घर की पहली मंजिल पर भागकर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि राधिक किचन में खून से लथपथ पड़ी हुई थी और रिवाल्वर ड्राइंग रूम में पड़ी हुई थी। वह अपने बेटे के साथ मिलकर राधिका को निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान राधिका की मां भी घर में ही मौजूद थी। लेकिन, वह इस बारे में पुलिस को कोई बयान नहीं देना चाहती है। 

 

पिता ने मारी थी अपनी बेटी को गोलियां

 

बता दें, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार की सुबह उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक गांववालों के तानों से परेशान था। वह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी टेनिस एकडेमी चलाएं। जबकि, राधिका अपने एकेडमी को बंद नहीं करना चाहती थी।