{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, इस दिन शिकायतों की होगी सुनवाई

 
Haryana : हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर आई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की समस्याएं 19 अगस्त को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर - 96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में सुनीं जाएंगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि की शिकायतें सुनीं जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।