{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा की HAU में हुई महापंचायत का बड़ा फैसला, यूनिवर्सिटी बंद का हुआ ऐलान

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज मंगलवार को हरियाणा के हिसार की चौ. चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के गेट पर धरना करने वाले छात्रों ने महापंचायत बुलाई। जानकारी के मुताबिक, सभी कॉलेजों के छात्र संगठन इस दौरान इकट्‌ठा हुए। मिली जानकारी के अनुसार, इसे लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हरियाणा-पंजाब के सभी छात्र संगठन नेताओं को यहां बुलाया। Haryana News जानकारी के मुताबिक, धरनारत छात्रों को समर्थन देने के लिए विभिन्न किसान संगठन, खाप और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी पहुंचे। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, सभी ने ऐलान किया कि जब तक छात्रों की समस्या का हल नहीं हो जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर छात्रों पर दबाव बनाने की कोशिश की तो सभी संगठन उनके साथ है। Haryana News ये नेता पहुंचे  जानकारी के मुताबिक, INLD विधायक एवं ISO के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला और JJP नेता यूथ प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला भी धरने पर पहुंचे। इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत और रवि आजाद, गुरनाम सिंह चढूनी, विधायक आदित्य सुरजेवाला और पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, किसान नेता युदवीर सिंह सहित अन्य समर्थन देने पहुंचे। इसको लेकर यूनिवर्सिटी छात्रों व संगठन व दलों की जारी मीटिंग में अंतिम फैसला लिया गया। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, HAU, छात्रों का ऐलान किया कि अगर मांगे नहीं मानी तो 27 जून को दिन भर यूनिवर्सिटी को पूरी तरह बंद करने का काम करेंगे। सभी प्रशासनिक कार्य बंद किए जाएंगे। इसके लिए हमें सभी संगठनों का पूरा समर्थन है। Haryana News जानकारी के मुताबिक, इस बार छात्रों के अभिभावक, संगठन प्रतिनिधि भी कमेटी में शामिल किए जाएंगे। वहीं, एचएयू में मंगलवार को 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।