Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार
Jun 17, 2025, 15:58 IST
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में एसीबी करनाल द्वारा आज दिनांक 17.6.2025 को आरोपी अनील कुमार, पटवारी हल्का गढ़ी छाज्जू तहसील समालखा, जिला पानीपत को शिकायतकर्ता से 8,000/-रूपये (आठ हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत लेते हुए तहसील समालखा, जिला पानीपत से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 14 दिनांक 17.06.2025 धारा 7, 7ए पीसी एक्ट 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व उसके भाईयों के नाम गाँव गढ़ी छाज्जू तहसील समालखा में 26 कनाल 10 मरले कृषि भूमि है। इस जमीन की उसके व उसके भाईयों द्वारा खेवट अलग-2 करवाई गई है।