Haryana : हरियाणा में 260 शराब जोन में ठेकों की नीलामी अटकी, अब सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Jun 25, 2025, 06:53 IST
Haryana : हरियाणा में शराब कारोबारियों को बदमाशों से धमकियां मिलने के बाद दहशत का माहौल है। जिस वजह से ठेकों की नीलामी अटक गई है। करीब 4 हजार करोड़ रुपये रेवेन्यू के 260 शराब के जोन नीलामी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि शराब कारोबारियों को पूरी सुरक्षा दी जाए। प्रदेश के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी संभावित बोलीदाताओं से आगामी शराब की दुकानों की नीलामी में बिना किसी डर के भाग लेने का आग्रह किया और उन्हें पूर्ण प्रशासनिक सहायता और सुरक्षा का आश्वासन दिया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार कानून का पालन करने वाले बोलीदाताओं के पीछे मजबूती से खड़ी है।