{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Annual Fastag Annual Pass: हरियाणा में 35 टोल प्लाजा पर मिलेगा Annual Fastag Annual Pass का फायदा, 3 हजार रुपये में 200 ट्रिप होगी फ्री

 

Annual Fastag Pass: देशभर में कल यानी 15 अगस्त से सालाना फास्टैग पास शुरू हो जाएगा। इसके लिए  हरियाणा के भी सभी टोल प्लाजा में 3 हजार रुपए में Annual Fastag Pass की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि, Annual Fastag Pass बनवाने का फायदा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से चलाए जा रहे टोल प्लाजा पर ही मिल सकेगा। इन हाइवे पर लोग तीन हजार रुपये में 200 ट्रिप फ्री में कर सकेंगे। 

खबरों की मानें, तो हरियाणा के हिसार जिले में में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने इस बात की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की मध्य रात्री से यह योजना पूरे देश में लागू हो जाएगी। इसके लिए हरियाणा में NHAI के चलाए जा रहे 35 टोल प्लाजा पर भी अनाउंसमेंट शुरू कर दी गई है।प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से सभी जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। योजना में कोई रुकावट या किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए हरियाणा पुलिस से भी सुरक्षा की मांग की गई है। 

प्री बुकिंग हुई शुरू

खबरों की मानें, तो NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने कहा कि तीन हजार रुपये के Annual Fastag Pass की प्री बुकिंग राजमार्ग यात्रा एप पर भी शुरू कर दी गई है। लोग इस एप या फिर NHAI की वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आईडी बना सकते हैं और फिर 3000 रुपए सालाना की बुकिंग करा सकते हैं।