{"vars":{"id": "128336:4984"}}

ITI Admission 2025: हरियाणा की आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया शुरू, इन दस्तावेजों के साथ करें आवेदन

 
ITI Admission 2025: हरियाणा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में आवेदन शुरू है, अगर कोई छात्र आईटीआई करना चाहता है तो 27 जून, 2025 से पहले अपना आवेदन कर सकता है। आईटीआई में दाखिले के इच्छुक युवा पोर्टल के माध्यम से या फिर अपनी नजदीकी आईटीआई में जाकर अपना फार्म अप्लाई कर सकता है। हरियाणा की सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। आईटीआई में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और संस्थान में दाखिले के लिए 16 ट्रेडों में 460 सीटें उपलब्ध हैं।

कई लोकप्रिय और रोजगार में सहायक ट्रेड उपलब्ध हैं, जिनमें ट्रेडों का विवरण इस प्रकार है:

फिटर वायर मैन इलेक्ट्रीशियन टर्नर पेंटर जनरल मशीनिस्ट ड्राफ्ट्स मैन सिविल आर एंड ए।सी। (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग) बेसिक कॉस्मेटोलॉजी सिविंग टेक्नोलॉजी स्टेनो हिन्दी कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक) मैकेनिक ट्रैक्टर प्लम्बर वेल्डर वुड वर्क टेक्निशियन (कारपेंटर)

कौन आवेदन कर सकता है?

हरियाणा की आईटीआई में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं या दसवीं पास है, जो चुने हुए ट्रेड पर निर्भर करती है। छात्र की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। कु

आवेदन प्रक्रिया

ITI एडमिशन का आवेदन ऑनलाइन मोड में हरियाणा स्किल डिवेलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट से किया जाता है। अभ्यर्थियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है, इसके बाद उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी और इच्छित ट्रेड का चयन करना होता है। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं व आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होता है।

ज़रुरी दस्तावेज़

आवेदन करते समय छात्र अपनी मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करेंगे। सभी दस्तावेज सही और वैध होने चाहिए क्योंकि दस्तावेजों का सत्यापन मेरिट लिस्ट जारी होने से पहले किया जाएगा।

मेरिट लिस्ट एंड काउंसलिंग प्रोसेस

हरियाणा आईटीआई एडमिशन में मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है। मेरिट लिस्ट छात्रों की शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन में दिए विकल्पों के आधार पर तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को विभिन्न संस्थानों तथा ट्रेडों में सीट आवंटित की जाती है। इसके पश्चात् ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से छात्र सीट को फर्म कर सकते हैं।