{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Aditi Yojana: हरियाणा में शुरू हुई अदिति योजना, 50 प्रतिशत तक कम होगी बिजली की खपत, जानें किसे मिलेगा फायदा?

 

Aditi Yojana: हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने पानीपत जिले से अदिति योजना की शुरुआत कर दी है। इस मौके पर मनोहर लाल ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी को उद्योग में लागू करके 50 प्रतिशत तक बिजली की खपत को कम किया जा सकेगा। यह योजना तीन वर्षों के लिए लागू रहेगी। इसके लिए 2025-26 से 2027-28 तक के लिए 1,000 करोड़ रुपए का बजट भी तय किया गया है। वहीं इस मौके पर अदिति वेबसाइट का भी उ‌द्घाटन किया गया। 

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर कहा कि  देश को 2047 तक विकसित बनाना है तो उसमें ऊर्जा केंद्र बिंदु रहेगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने 16 शहरों के उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र दिया, जिन्होंने योजना से जुड़ने की सहमति दे दी है। अगर कोई इंडस्ट्री में अपग्रेड सिस्टम लगाता है तो लोन के ब्याज में 5 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। लघु और सूक्ष्म उद्यम को 5 प्रतिशत और मध्यम को 3 प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी।

खबरों की मानें, तो मनोहर लाल ने आगे कहा कि पर्यावरण का  भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि विश्व के अग्रणीय देश पर्यावरण फ्रेंडली उत्पाद का आयात कर रहे हैं। देश में अभी 6.30 लाख एमएसएमई इंडस्ट्री है, जिसमें 11 करोड़ लोग काम कर रहे हैं। इसलिए, उद्योग में इसे लागू करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तो रेल में भी AC को 24 डिग्री करने जा रहे हैं। ट्रेन में एसी न 24 डिग्री से एक कम होगा, न एक डिग्री ज्यादा होगा।