{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। एसीबी गुरुग्राम की टीम ने नूंह के तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी आरोपी बिजेन्द्र राणा (अतिरिक्त चार्ज) को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में राणा के खिलाफ सबूत मिले, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांगी है। 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी बिजेन्द्र राणा नूंह के तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2024 में अपनी जिला नूंह में बतौर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी नियुक्ति के दौरान गांव बसई मेव, फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह की स्कीम चकबंदी को मंजूर की और दो रास्तों को 4 करम से 6 करम करना मंजूर किया। स्कीम चकबंदी के बाद नंबर 2 में गांव वासियों की ओर से दो अवैध रास्तो के निर्माण के बारे में लिखित शिकायत बिजेन्द्र राणा को दी गई।

शिकायत में बताया गया है कि कि यह दोनों अवैध रास्तों का निर्माण हरियाणा सीमा के उस पार राजस्थान राज्य में वैध/अवैध खनन मालिकों, क्रेसर मालिकों और राजस्थान से रोयलटी कान्ट्रैक्टर और गांव बसई मेव के कुछ लोगों द्वारा मोटा मुनाफा कमाने की एवज में बनवाए जा रहें है। लेकिन, अधिकाकारी ने इस मामले को खारिज कर दिया गया और आरोपी हनीफ उर्फ हन्ना तत्कालीन सरपंच गांव बसई मेव और अन्य गांव वासियों द्वारा दिये गए एतराज नम्बर 3 को मंजूर कर लिया। इसके बाद गांव बसई मेव से गांव नांगल और छपरा राजस्थान को जाने वाले दो रास्तों को 4 करम से 6 करम की स्कीम चकबंदी को मंजूर किया गया है।

इस मामले में तीन तत्कालीन अधिकारियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है और इस मामले में तीन फरार आरोपी शाबिर पुत्र रहमान, आरोपी शौकत पुत्र रहमान व हनीफ उर्फ हन्ना पुत्र रूसतम निवासी गांव बसई मेव, जिला नूंह को पकडवाने के लिये 50,000-50,000 का नकद ईनाम देने की घोषणा भी की है। इस मामले की जांच जारी है।