Haryana: हरियाणा सरकार के CRID विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। विभाग ने ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले को रातों रात लखपति बना दिया। मनोज कुमार के पास PPP ID में चारपहिया वाहन दिखाकर उसे लखपति बना दिया। PPP ID में चारपहिया वाहन जुड़ने से सब्जी बेचने वाले का BPL राशन कार्ड कट गया।
परिवार में साईकिल के अलावा कोई वाहन नहीं
आपको बता दें कि मनोज कुमार सब्जी की फेरी लगाकर अपनी आजीविका चला रहे थे। उनके परिवार में किसी सदस्य के पास साईकिल के अलावा कोई वाहन नहीं है।
पूर्व पार्षद नीतू ने कड़े शब्दों में की निंदा
CRID द्वारा अमीरों के वाहन BPL कार्ड धारकों के नाम पर चढ़ाने के कई मामले सामने आए है। सिरसा में फर्जी तौर पर गरीबों की PPP ID में चौपहिया वाहन दिखाकर BPL कार्ड काटने के कई मामले सामने आए है। पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने BPL राशन कार्ड काटने की कड़े शब्दों में निंदा की। CRID द्वारा चारपहिया वाहन दिखाकर BPL कार्ड काटने की सीएम हरियाणा से अविलंब जांच की मांग। अप्रेल माह के बाद तीसरी बार बड़ी संख्या में BPL राशन कार्ड काटे गए। पीपीपी आईडी में फर्जी तौर पर चारपहिया वाहन दिखाकर BPL राशन कार्ड काटने का सिलसिला जारी।