{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा के सोनीपत में 30 लाख की रिश्वत लेते स्कूल क्लर्क गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर ने कहने पर ली थी रिश्वत

 

हरियाणा राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक की टीम ने आज दिनांक 1.8.2025 को शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आरोपी संदीप, कलर्क जी-3 प्राईवेट स्कूल सोनीपत को शिकायतकर्ता से 30,00,000/-(तीस लाख रूपये) रूपए नकद (शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत राशी को थैला मे रखा गया था) पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, तफतीशी अधिकारी दिल्ली इन्वेस्टीगेशन यूनिट (क्प्न्) के कहे अनुसार रिश्वत राशी थैले सहित प्राप्त की गई तथा आरोपी को राशी चैक करते हुये रंगे हाथो जी-3 प्राईवेट स्कूल परिसर सोनीपत से गिरफतार किया गया है तथा आरोपी संदीप (कलर्क जी.-3 प्राईवेट स्कूल, सोनीपत) निवासी रूढकी, थाना आई.एम.टी. रोहतक व पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, तफतीशी अधिकारी, दिल्ली इन्वेस्टीगेशन यूनिट, दिल्ली (क्प्न्) के विरूद्व अभियोग संख्या 26 दिनांक 1.8.2025 धारा 7 व 13 पी.सी. एक्ट 1988 व 308(2) बी.एन.एस. के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, दिल्ली इन्वेस्टीगेशन यूनिट, दिल्ली (क्प्न्) को भी गिरफतारी किया जा चुका है। दोनो आरोपियों को कल माननीय न्यायालय, सोनीपत में पेश किया जाएगा।


शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार परवीन लाकडा के विरूद्व  मुकदमा नम्बर 502 दिनांक 11.8.2025, धारा 333, 305, 308(4) 351(2),3(5), भारतीय न्याय संहित, थाना अलीपुर दिल्ली व मुकदमा नम्बर 219 दिनांक 27.4.2025, धारा 110, 126(2) 324(4),351(2) व 3(5),  भारतीय न्याय संहित, थाना अलीपुर दिल्ली में दर्ज है।

इन अभियोगो की तफतीश तफतीशी अधिकारी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार दिल्ली इन्वेस्टीगेशन यूनिट, मोर्य इन्कलेव प्रीतमपुरा, दिल्ली (क्प्न्) द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध में वह रोहणी कोर्ट, दिल्ली में पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, दिल्ली इन्वेस्टीगेशन यूनिट से मिला जिसने उसको इन्वेस्टीगेशन यूनिट, मोर्य इन्कलेव प्रीतमपुरा, दिल्ली में बुलाया।

             दिनांक 25.7.2025 को वह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, उपरोक्त सेे दिल्ली इन्वेस्टीगेशन यूनिट मोर्य इन्कलेव, दिल्ली (क्प्न्) में मिला। इस पर पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा उसके रिश्तेदार पर दर्ज अभियोग संख्या 502/2024 से धारा कम करने व अभियोग संख्या  219/2025 से उसका नाम निकालने की एवज में 1 करोड रू. रिश्वत की मांग की गई। इस पर उसके द्वारा पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार उपरोक्त को ज्यादा पैसे होने बारे कहा गया।

        इसके उपरान्त दिनंाक 26.7.2025 को आरोपी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा 70 लाख रू. नकद रिश्वत राशी बारे सहमति दी गई। इसके उपरान्त उसके द्वारा इतने पैसे का इन्तजाम एक साथ न होने पर असहमति जताई गई तो आरोपी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार उपरोक्त द्वारा आधे-2 पैसे लेने बारे सहमति दी गई जब उसके द्वारा आरोपी सुनील कुमार को कहा गया कि आप सोनीपत में कोई जगह बता दो ताकि उसे बार-2 दिल्ली न आना पडे तो उस पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा उससे कहा कि यह पैसे मेरे भाई के स्कूल जी-3 सोनीपत में संदीप कलर्क जी.-3 स्कूल, (प्राईवेट स्कूल) सोनीपत को दे देना। शिकायतकर्ता संदीप ने पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा उससे रिश्वत मांगने बारे बातचीत को रिकार्ड किया गया। उपरोक्त की रिकार्डिग डिवाईस में कर ली गई थी।

आज उसके पास 70 लाख रू. में से 30,00,000/- लाख रू. का इन्तजाम आरोपी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार के कहे अनुसार संदीप कलर्क को देने के लिये हुआ है।के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, स्कूल का क्लर्क ₹30 लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया, मामला दिल्‍ली पुलिस से जुड़ा, एक करोड़ की थी डील। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो सोनीपत के एक स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि यह रिश्वत दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के कहने पर ली जा रही थी, जो स्कूल संचालक का सगा भाई है। 

 

एसीबी की इंस्पेक्टर प्रमिला ने बताया कि सोनीपत के गांव बड़वासनी निवासी विपिन ने उन्हें दी शिकायत में ब्योरा दिया कि उनके रिश्तेदार दिल्ली के नरेला निवासी प्रवीन लाकड़ा प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनका नरेला के ही प्रवीन गुप्ता से विवाद चल रहा है

 

प्रवीन गुप्ता ने उनके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा के खिलाफ जबरन रुपये मांगने व मारपीट के दो मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। दोनों मामलों की जांच अब अलीपुर थाना से दिल्ली की डिवीजनल इंटेलीजेंस यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन के पास थी। आरोप है कि सुनील जैन ने वर्ष 2024 में दर्ज जबरन रूपये मांगने के मामले में धारा हटाने और वर्ष 2025 में दर्ज मारपीट के मामले को निरस्त करने के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग की थी जिसमें बाद में 70 लाख रुपये में सौदा हुआ था।

दोनों के बीच तय शेड्यूल के अनुसार रिश्वत के 30 लाख रुपये लेकर विपिन सोनीपत के जाहरी चौक के पास स्थित स्कूल में आया था। यहां स्कूल में कार्यरत संदीप को रिश्वत की राशि दी गई थी। राशि इंस्पेक्टर सुनील जैन के नाम पर दी गई थी। इंस्पेक्टर प्रमिला की टीम ने संदीप को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में दर्ज एक झगड़े के केस में शिकायतकर्ता विपिन से इंस्पेक्टर सुनील जैन ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में 70 लाख में सौदा तय हुआ, जिसमें से शुक्रवार को पहली किश्त ₹30 लाख की दी जा रही थी। जैसे ही संदीप पैसे ले रहा था, ACB टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

 

अब संदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। ACB सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इंस्पेक्टर सुनील जैन को भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा। जांच का दायरा दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रबंधन तक बढ़ सकता है।