{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा के इस गांव में खिलाड़ियों के लिए बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 2.02 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार 

 
 Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, गांव खरावड़ में आधुनिक सुविधा से लैस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसके बनने से गांव के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए शहर या फिर प्राइवेट एकेडमी में नहीं जाना पड़ेगा ।

जानकारी के मुताबिक, खरावड़ ग्राम पंचायत गांव में ही आधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाने जा रही है। इसके लिए पंचायत ने 2.02 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर HSRDC को भेज दिया है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

खबरों की मानें, तो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 
में जूड़ो, कुश्ती, बैडमिंटन और अन्य इंडोर खेलों के कोर्ट भी बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि यह पंचायत अपनी ही निधि से पूरा करेगी।

3.44 करोड़ रुपये पहले ही है जमा

खबरों की मानें, तो एचएसआरडीसी के पास पंचायत के करीब 3.44 करोड़ रुपए पहले से जमा हैं। जिनमें से यह राशि खर्च की जाएगी। खबरों की मानें, तो सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक कहा कि खेल विभाग की ओर से गांव में किसी प्रकार की खेल सुविधा नहीं दी गई। गांव में खेल सुविधाओं के नाम पर केवल ओपन ग्राउंड हैं। इसमें दौड़ने के लिए ट्रैक, फुटबॉल और वॉलीबाल ग्राउंड बनाया गया है। बारिश के दिनों में मैदान में पानी भर जाता है, इससे खिलाड़ियों को काफी दिक्कत होती है। ऐसे में खिलाड़ियों को मजबूरी में निजी अकादमियों में जाना पड़ता है। जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। 

तीन महीने में मिल सकती है मंजूरी 

खबरों की मानें, तो सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि  ग्राम पंचायत ने गांव में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के निर्णय लिया है और एचएसआरडीसी को अनुमानित बजट तैयार कर भेजा गया है। अधिकारियों की ओर से इसकी मंजूरी के लिए करीब तीन महीने का समय दिया गया है। स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स बनने से बारिश के दिनों में भी खिलाड़ियों के अभ्यास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बिना किसी रुकावट के वो अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकेंगे।