{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में मिला बिना सिर का शव, धड़ के पास पड़ा था चाकू

 
Haryana : हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आज सुबह एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिले के थीम पार्क में युवक का धड़ ही मिला है जबकि सिर गायब है जिसे पुलिस तलाश करने में जुटी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। 

पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

बताया जा रहा है कि सुबह होते ही शहर के बीचों-बीच स्थित थीम पार्क से जब लोग गुजरने लगे तो सिर से अलग धड़ पड़ा दिखाई दिया जिसके पास एक छुरी भी पड़ी थी। सूचना मिलते ही थाना कृष्ण गेट प्रभारी बलजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वही फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए। पुलिस ने शव कल्पना चावला राजकीय अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भेज दिया है। सिर की तलाश की जा रही है।