{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा में Family ID को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने बदले नियम

 
Family ID : हरियाणा सरकार ने नई फैमिली ID बनवाने को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया हैं। नए नियम के अनुसार अब नई फैमिली ID बनवाने के लिए आधार कार्ड में पता हरियाणा का होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फैमिली ID के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसी के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट, SLC, वोटर कार्ड और DMC में किसी एक को प्रूफ के तौर पर आपको पता लगाना होगा, तभी आप अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं। नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से फैमिली ID कैसे बनेगी यह व्यवस्था की जाती है।

राज्य का पता अपडेट करवाना अनिवार्य

आपको बता दें कि Family ID में पूरी डिटेल आधार कार्ड के जरिए ही उठाई जाएगी, इनमें नाम, पता सिर्फ आधार कार्ड वाला ही जुड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड में पता हरियाणा का नहीं है तो आप यहां फैमिली ID नहीं बनवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको राज्य का पता अपडेट करवाना होगा। कुछ समय पहले भी फैमिली ID में दो नए ऑप्शंस ऐड किए गए थे, समय-समय पर फैमिली ID में जरूरी बदलाव किए जा रहे है। पहले आप आधार कार्ड में स्थानीय एड्रेस को अपडेट करेंगे, उसके बाद ही परिवार पहचान पत्र बनवा पाएंगे।