{"vars":{"id": "128336:4984"}}

New Roads: हरियाणा के इस जिले में 30 नई सड़कें बनकर तैयार, निर्माण पर 15 करोड़ आया खर्च

मौजूदा समय में शहर में 113 ऐसी सड़कें हैं, जिनकी लंबाई 309 Km है। इन सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। सड़कें बन जाने के बाद किसानों, व्यापारियों और स्टूडेंट्स को काफी फायदा हो रहा है।
 

New Roads: केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत भी कराई जा रही है। इसी बीच कैथल के लोगों को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 30 नई सड़कों को बनाया गया है। बोर्ड की तरफ से सड़कों के निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 

113 सड़कों की लंबाई 309 Km 

बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में शहर में 113 ऐसी सड़कें हैं, जिनकी लंबाई 309 Km है। इन सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। सड़कें बन जाने के बाद किसानों, व्यापारियों और स्टूडेंट्स को काफी फायदा हो रहा है। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल गोपेरा के मुताबिक, सड़कों की स्थिति पर विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं। बारिश के दिनों में टीमें अलग-अलग इलाकों में जाकर सड़क का निरीक्षण कर रही हैं। 

उन्होंने ने बताया कि अगर सड़क पर कोई गड्ढा होता है, तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी। सतपाल गोपेरा का कहना है कि 30 नई सड़कों को बना लिया गया है, वहीं 65 किलोमीटर लंबी सड़कों के रिपेयरिंग का काम भी शुरु किया जाएगा।

इन इलाकों में बनाई गई सड़कें

जिन इलाकों में सड़कें बनाई गई है उनमे गांव चंदाना से जींद रोड बाइपास तक, बलबेहड़ा से बिच्छियां, अंगौंध से चाणचक, जड़ौला से गुमथला गढू, पाई से पिलनी रोड, पाई से सौंगल ड्रेन, बालू से बढ़सिकरी, खेड़ी गुलामअली से अटैला, थे-बुटाना से माजरी, अजीत नगर से तारांवाली, पाई से रमाना-रमाणी तक सड़कें शामिल हैं।

सड़कों की चौड़ाई 12 से 18 फीट

विभाग के मुताबिक सड़कों की चौड़ाई 12 से 18 फीट तक रखी गई है। इन सड़कों के माध्यम से व्यापारी शहर और मंडी तक आसानी से पहुंच रहे हैं। बता दें कि विभाग की ओर से पहले बनाई गई 149 सड़कों की 3 साल की गारंटी है। अगर कोई सड़क टूट जाती है तो उससे जुड़ी एजेंसी उसे फ्री में ठीक करेगी। विभाग ने 65 किलोमीटर लंबी सड़कों के मरम्मत का काम शुरु किया गया था, जिसमें 40 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत हो गई है, बाकी शेष पर काम चल रहा है।