{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में गड्ढे में डूबने से 3 युवकों की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां गड्‌ढे में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अरावली की पहाड़ियों में घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान बारिश के चलते बने झरने के पास चले गए और उनका पैर फिसल गया। जिसके चलते तीन गड्ढे में गिर गए।

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है। ये तीनों युवक उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले थे। यह हादसा गुरुवार को करीब 1 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा है कि अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था। इसी गढ़डे में युवकों का पैर फिसल गया और उनकी मौत हो गई।

 

ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला

 

खबरों की मानें, तो स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को बचाने के लिए तुरंत राहत बचाव का कार्य शुरू किया और तीनों को गड्‌ढे से भी बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

बताया जा रहा है कि बारिश के बाद गड्‌ढे में पानी ज्यादा भर गया था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है और आगे की कार्रवाई शरू कर दी है।